मैं आज तक किसी महापुरुष से नहीं मिला हूँ लेकिन कई महापुरुषों की कहानियाँ पढ़ी हैं कि कैसे अभावों में उनका जीवन बीता और कैसे लैंपपोस्ट के नीचे बैठकर रात रात को उन्होंने पढ़ाई पूरी की.
दीनबंधु निराला कोई महापुरुष नहीं है. अलबत्ता उसका नाम दो महापुरुषों के नाम से बना है - महात्मा गाँधी के सहयोगी दीनबंधु एण्ड्रूज़ और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला. वो एक 18 वर्ष का किशोर है जिसे आप किसी शाम पटना के प्रसिद्ध गाँधी मैदान के बीचोंबीच लगे ऊँचे लैपपोस्ट के नीचे गणित के सवालों से जूझते देख सकते हैं.
वहाँ सेना या सुरक्षा बलों में भर्ती होने की तैयारी कर रहे कुछ नौजवान कसरत करने आते हैं.
चने मुरमुरे बेचने वाला एक कमज़ोर वृद्ध ग्राहकों का इंतज़ार करते करते थक कर वहीं धरती पर बैठ गया था. कुछ बेरोज़गार नौजवान निरुद्देश्य टहल रहे थे. मैदान के चारों ओर सड़कों से मोटर, कार, ट्रक और टैम्पो के हॉर्न की आवाज़ें आ रही थीं. रह रह कर एक बारात में छोड़े गए पटाख़ों की आवाज़ें भी आसमान में गूँज जाती थीं.
इतने शोर शराबे के बीच लैंपपोस्ट के नीचे बने चबूतरे पर दीनबंधु निराला अपनी किताबों पर झुका हुआ गणित के मुश्किल सवाल सुलझाने में लगा था.
मैं उसके बिलकुल पास जाकर बैठ गया और इंतज़ार करता रहा कि किसी तरह बात शुरू हो. लेकिन उसने नज़र उठाकर मेरी ओर नहीं देखा.
शोर के बीच भी वो एक स्वनिर्मित सन्नाटे में समाधिस्थ था !
मैंने देखा गणित के समीकरण उसकी कलम से निकल निकल कर कॉपी पर बिछते जा रहे थे, जिन्हें मैं नहीं समझ पाया. समीकरण सिद्ध होने के बाद लिखा गया अँग्रेज़ी का सिर्फ़ एक शब्द - प्रूव्ड यानी सिद्ध हुआ - मुझे समझ में आया.
आख़िर मैंने ही बातचीत की शुरुआत की.
"क्या बनना चाहते हो?"
"मैं मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता हूँ और अगर ख़ुदा भी आ जाए तो मुझे वो रोक नहीं सकता".
"कहाँ रहते हो?
"यहाँ से तीन सौ किलोमीटर दूर सुपोल ज़िले के एक गाँव में."
"पिछले साल कितने नंबर आए थे?"
"पिछले साल पाँच सौ में से 385 नंबर आए थे. आइएससी (यानी बारहवीं) का इम्तिहान इस साल देने की तैयारी कर रहा हूँ."
उसक आवाज़ में न तो ग़ुरूर का पुट था और न ही किशोर सुलभ कच्चा हौसला. उसके बयान में आश्वस्ति का भाव था और ठोस आत्मविश्वास था.
वो सिर्फ़ परीक्षा की तैयारी के लिए पटना आया है और अपने कुछ दोस्तों के साथ रहता है. बदले में वो उनके लिए खाना बना देता है और इस बात के लिए वो अपने दोस्तों का बार बार शुक्र अदा करता है.
बातचीत में काफ़ी वक़्त गुज़र गया था. अँधेरा कुछ और गहरा हो गया था. निराला ने अपने बस्ते में किताबें समेटीं और लैंपपोस्ट से दूर अँधेरे में आगे बढ़ गया. उसे अभी बहुत लंबा सफ़र तय करना था.
मैं चाहता हूँ कि दीनबंधु निराला मैकेनिकल इंजीनियर न बने.
मैं जानता हूँ कि वो कोई और बड़ा सपना देखने और उसे हासिल करने की कुव्वत रखता है.
(ये ब्ल़ॉग www.bbchindi.com पर प्रकाशित हो चुका है.)
Sunday, 5 December 2010
लैंपपोस्ट के नीचे दीनबंधु निराला
Labels:
Bihar,
Deenbandhu Nirala,
Patna,
poverty,
talent,
ग़रीबी,
छात्र,
दीनबंधु निराला,
पटना,
बिहार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
दीनबंधु मेकेनिकल इंजिनियर बन जायेगा... जब दीन्बधू एक और दीनबंधु को मेकेनिकल इंजिनियर बना देगा तभी उसका नाम में छिपे दो महापुरुषों का नाम सिद्ध हो सकेगा.. अच्छा लगा आपको पढ़कर ! रोमांचित हो गया मन.. उस लैम्प पोस्ट के नीचे खुद को पा रहा था ..
ReplyDeleteउसके बयान में आश्वस्ति का भाव था और ठोस आत्मविश्वास था.
ReplyDeleteyah sachmuch ki kavitaa hai.kripayaa kabhi aakhyaan.blogspot.com par aayen.
ReplyDeleteहमारी शुभकामनाएँ दीनबंधु के साथ हैं|
ReplyDeleteहिन्दी ब्लाग-जगत में आपके नव-आगमन का स्वागत है, उम्मीद है आप शीघ्र ही सफलता के नये सोपानों का स्पर्श करते हुए अपने इस ब्लाग को सफलता के उच्च शिखर पर स्थापित कर सकेंगे । शुभकामनाओं सहित...
ReplyDeleteइन्सानियत की श्रेष्ठतम मिसाल- देखिये लघु संस्मरण "प्रेरक प्रसंग- दरियादिली"
www.najariya.blogspot.com 'नजरिया'
और हाँ यदि आपको ये ब्लाग पसन्द आवे तो कृपया समर्थक सूचि में शामिल होकर इसे अपना समर्थन अवश्य प्रदान करें । यकीनन तब आप एक समर्थक अपने ब्लाग पर भी बढा लेंगे. धन्यवाद.